- डबरी निर्माण से खेतों में पहुंच रहा है पानी, मनरेगा का सहारा मिलने से भरत जैसे कृषकों के आय में हो रही वृद्धि
आफ़ताब आलम/बलरामपुर: जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है, शासन की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए रोजगार सृजन की दृष्टि से कच्चे कार्यों को प्राथमिकता क्रम में लिए जाने के उदेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में डबरी का निर्माण किया जा रहा है ताकि वर्षा जल का संरक्षण हो सके। वर्षा जल का संग्रहण, नमी संरक्षण, फसलों की जीवनदायी सिंचाई, पशुओं के पेयजल, जलीय खेती, मत्स्य पालन तथा भू-जल स्तर को बढ़ाने में डबरी बहुत उपयोगी साबित हो रही है। डबरी से लाभान्वित जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत नवकी के किसान श्री भरत खेती-किसानी, मछली पालन एवं सब्जियां लगाकर सफलतापूर्वक जीवन-यापन कर रहे हैं। वर्षा ऋतु में भी कई दिनों तक बारिश न होने के कारण फसलों को भारी नुकसान होता था। किंतु डबरी निर्माण से श्री भरत सिंह के खेत से बहकर जाने वाले पानी को खेत में रोकने की व्यवस्था की गई। जल संग्रहण संरचना, डबरी निर्माण कराये जाने के लिए भरत सिंह ने ग्रामसभा में अपनी बात रखी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किसान श्री भरत सिंह की 2.94 लाख लागत की डबरी स्वीकृत हुई। इस डबरी में गांव के ही मनरेगा अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों ने काम किया और 1450 मानव दिवस सृजत कर आमदनी प्राप्त की। खेत में डबरी निर्माण हो जाने से वर्षा के पानी को एकत्र कर भरत अपने 3 एकड की भूमि सिंचित कर पा रहे हैं तथा डबरी में मछली पालन का कार्य भी प्रारंभ किया है। मछली पालन से उन्हें पिछले वर्ष 86 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हुई थी। इसके अलावा कृषि व क्रेडा विभाग के सहयोग से उन्हें सोलर पंप भी दिया गया है। किसान श्री भरत सिंह डबरी के मेढ़ में अरहर, साग-सब्जी, सहित अन्य उत्पादन कार्य अच्छे से कर पा रहे हैं तथा इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है।
छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर के जिले में भी मिलेगी कीमोथैरेपी की सुविधा, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम ने 75 वर्षीय सनियो को दी सफलतापूर्वक कीमोथैरेपी

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लगातार विस्तार होने के क्रम में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई है। शासन के मंशानुरूप जिला चिकित्सालय में अब कैंसर की बीमारी से ग्रसित मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी। कीमोथेरेपी के लिए मरीजों को जिले से बाहर बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। प्रशासन की सक्रियता से अब जिले में ओरल, सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा प्राप्त होगी। आज चिकित्सालय में डॉ रवि शंकर भगत व डॉ सुबोध सिंह के नेतृत्व में 75 वर्षीय महिला सनियो कोरवा को कीमोथेरेपी दी गई। जिला चिकित्सालय में पहली बार किसी मरीज को सफलतापूर्वक कीमोथेरेपी दी गई है। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तरपूर्व के अंतिम छोर के जिले में भी अब कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी सुविधा मिलने से लोगो को लाभ मिल पाएगा।

