आफ़ताब आलम/बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सामरी में बने खेल स्टेडियम ने अपने निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदारों की पोल खोल कर रख दी है। 2 वर्ष में ही भर भरा कर धस चुके पुरे स्टेडियम की सीढ़ियां और स्टेडियम ग्राउंड में बने बाउंड्री वाल भी चूहों के बिल में तब्दील हो चुकी है। 31 लाख 61 हजार कि लागत से बन रहा यह खेल स्टेडियम। सामरी में 31 लाख 61 हजार रुपये कि लागत से 2017-18 से ही बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम की बाउंड्री के नीचे भरे हुए मिट्टी बारिश में बह चुके हैं। यहां ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय युवाओं खेलप्रेमियों में भारी नाराजगी है बारिश होने पर ग्राउंड में चलने लायक नहीं रहता है दर्शकों को बैठने वाले सीढियां भी गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण धसक चुकी है बाकी बची हुई दर्शक दीर्घा कि सीढ़ीयां भी भरभरा कर गिर रही है लागत के अनुसार पूर्ण कार्य न कराते हुए आधा अधुरा खानापूर्ति कराकर आम जनता के टैक्स और सरकार के सहयोग से बन रहा यह स्पोर्ट्स स्टेडियम भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़कर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
उद्घाटन से पहले उजागर हुआ भ्रष्टाचार का खेल, 31 लाख 61 हजार से बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम बर्बाद, अधुरा घटिया निर्माण से क्षेत्र के युवा खेलप्रेमी निराश

