अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड भ्रमण के दौरान स्कूलों का भी निरीक्षण कर विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर लॉकडाउन के दौरान बच्चों को सीखने में हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सकेगा एवं शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। शाला अवलोकन के दौरान शाला का वातावरण, साफ-सुथरा एवं सीखने-सिखाने के लिए अनुकूल, समुदाय के अनुसार बच्चे एवं शिक्षकों का समय पर शाला मे उपस्थिति एवं नियमितता, बच्चों का साफ-सुथरा, स्वच्छ गणवेश और मास्क पहनने, सभी बच्चों को पाठ्य-पुस्तकें एवं अभ्यास पुस्तकें का वितरण, बच्चों के लिखित कार्य का नियमित आंकलन कर उस पर सुधार हेतु फीडबैक, शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका रोचक एवं आकर्षक है या नहीं, प्रत्येक कक्षा में लर्निंग आउटकम एवं उनको हासिल कर चुके बच्चों की अद्यतन स्थिति, शाला प्रबंधन समिति की नियमित बैठकों का आयोजन, शाला के भीतर एवं बाहर समुदाय के बीच प्रिंट-रिच वातावरण, बच्चों को समूह में बैठकर समूह कार्य करने की आदत, बच्चों में पाठ्य-पुस्तक के पाठों की समझ, गणित के सवाल ठीक से हल करने, शाला में सेनिटाईजर, बच्चों के बीच दूरी एवं कोरोना से संबंधित अन्य सावधानियों का पालन, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने, वितरण एवं पेयजल की व्यवस्था, शाला में शौचालय-मूत्रालय आदि की स्वच्छता, उपयोग के लायक पानी एवं हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर जानकारी भरकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
फील्ड भ्रमण के दौरान स्कूलों का भी निरीक्षण करने कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
