रायपुर। सांसद राहुल गांधी के यहां दिल्ली में भूपेश बघेल,टी एस सिंहदेव और पीएल पुनिया की संयुक्त बैठक आज दोपहर हुई लेकिन चर्चाकारों ने ऐसा माहौल बना दिया कि कुछ होने वाला है। जबकि तयशुदा बात है कि कुछ होना ही नहीं था। बैठक हुई भी लेकिन तीन घंटे चले बैठक में केवल और केवल राज्य के विकास योजनाओं को लेकर बात हुई। संभागवार विकास का खाका क्या होगा? वहीं हाल ही में गठित नए जिलों के संदर्भ में भी मुख्यमंत्री ने उन्हे जानकारी दी। तीनों ही नेताओं ने बैठक से बाहर आकर केवल यही बयान दिया लेकिन पुनिया ने इतना जरूर कहा कि ढाई साल वाले किसी फार्मूले पर कोई चर्चा नहीं हुई।
बैठक से हटकर यदि बात करें तो इस प्रकार के शिगूफेबाजी करने वालों को अब समझ लेना चाहिए कि पूरे पांच साल भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस की सरकार काम करेगी। यदि अंदरखाने कोई चर्चा हुई भी होगी तो किसी पांचवे व्यक्ति तक यह बात पहुंचनी भी नहीं। जब से दोनों नेता दिल्ली के लिए उड़े थे छत्तीसगढ़ में राजनीतिक चर्चा तेज थी। मतलब अब ढाई ढाई का चेप्टर क्लोज।
राहुल गांधी के साथ 3 घंटे तक चली बैठक, केवल विकास योजनाओं पर हुई चर्चा, और कुछ नहीं: पुनिया
