कमलेश रजक/मुंडा : पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसदेवरी में चंद्राकर पारा में बनने वाले सामुदायिक भवन का कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने भूमिपूजन किया। ग्रामीण सामाजिक एवं मांगलिक कार्य के लिए लंबे समय से भवन स्वीकृत करने की मांग कर रहे थे जिसे संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की मांग पर भवन स्वीकृत कराकर भूमिपूजन किया। भवन 15 लाख की लागत से बनाया जाना है,जिसके बनने से लोगों में सामाजिक आयोजन करने में किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम चंद्र की पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प हार पुष्प गुच्छ से ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की तथा बोल बम समिति के तत्वाधान में श्रद्धालुओं को महा प्रसादी का वितरण किया ।अंत में सभी अतिथियों का पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योगेश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी बिशेषर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी मनीष चंद्राकर मोतीलाल वर्मा रघुनंदन वर्मा आत्मानंद चंद्राकर ,दिनेश चंद्राकर, गणेश्वर पप्पू चंद्राकर, धर्मेंद्र चंद्राकर, श्रीमती रत्नी ध्रुव सरपंच, सुरेश चंद्राकर उपसरपंच,भावना चंद्राकर,मांडवी शर्मा,हेमलता तिवारी, उषा ध्रुव, रूपेश चंद्राकर, रूपेंद्र चंद्राकर,विमला चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर,पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
