प्रांतीय वॉच

कोलकाता के गुलाब सिंह का भी अंतिम संस्कार किया समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी की टीम ने

Share this
  • एक सड़क दुर्घटना में हुए थे गुलाब सिंह मृत बहन ने लगाई गुहार अजय पप्पू मोटवानी की टीम ने किया अंतिम संस्कार
  • 13 वर्षों में आज तक 116 लाशों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार :मोटवानी

अक्कू रिजवी/कांकेर : दिन शनिवार को दीपक सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 24 वर्ष का जो कोलकाता का रहने वाला था जिसका एक दुर्घटना में निधन हो गया पुलिस की सूचना पर और उसकी बहन दीपाली विश्वास के द्वारा अपने भाई के अंतिम क्रिया कर्म के लिए समाज सेवी संस्था को निवेदन किया गया कि मेरे मम्मी पापा कोलकाता में रहते हैं जो यहां तत्काल आने में असमर्थ है और मैं यहां पर भाई के अंतिम क्रिया कर्म करने में असमर्थ हूं तो उनके द्वारा एक पत्र लिखकर अपनी मजबूरियां व्यक्त की जिसके बाद समाज सेवी संस्था के द्वारा मृतक का विधि विधान से क्रिया कर्म किया गया आज मानवता के नाते लोकसभा श्री संगठन के सदस्यों के द्वारा अंतिम क्रिया कर्म किया गया क्रिया कर्म में जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी , करण नेताम , मोहन सेनापति , चरण यादव , कृष्णा चौरसिया , पिंटू महाराज ,.राकेश रजक , डोमार साहू , बलाई बोस पुलिस विभाग से कां सटेबल , बीकेश्वर नेताम , हेमंत शोरी आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *