संतोष ठाकुर/तखतपर। रत्नपुरिहा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज कि समृद्धि महिला मंडल नें सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया।बता दे कि समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किए सावन माह में महिलाओं के द्वारा तरह -तरह का आयोजन किया जा रहा हैl सावन से संबंधित सामूहिक और एकल नृत्य व गीत भी गाए और उत्साह में अपनी सहभागिता दिए। सावन का महिना पुरी तरह से भगवान भोले नाथ और माता पार्वती को समर्पित है। सावन में हम प्रकृति के करीब होते हैं। इसी क्रम में समाज की सभी महिलाओं ने पूर्ण रूप से हरे रंग कि साड़ी मैचिंग मे पहनी हुई थी और सभी ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें से सावन सुंदरी चुना गया। सचिव श्रीमती नीलम गुप्ता ने बताया की हमारे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास एवं पार्षद श्रीमती परमजीत (लवली) हूरा के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर कैटवॉक व गरबा का भरपूर आनंद लिया और यहीं पर कार्यक्रम को विराम दिया गया।उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती अंबे गुप्ता, संरक्षक श्रीमती माधवी गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गुप्ता सचिव श्रीमती नीलम गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने मिलजुल कर कार्यक्रम को पूर्णता का स्वरूप प्रदान किया। अंत में श्रीमती अंबे गुप्ता ने आए हुए अतिथियों को सहृदय से धन्यवाद दिया और श्रीमती माधवी गुप्ता, श्रीमती सुलेखा गुप्ता ने महिलाओं का आभार प्रकट किया।
रत्नपुरिहा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज की समृद्धि महिला मंडल की सावन सुंदरी प्रतियोगिता पुष्पा मुन्ना श्रीवास के आतिथ्य मे सम्पन्न
