विजय चौबे/देवकर : नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल मैं आज विधिवत विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव मनाया गया । ज्ञात हो कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रदेश के सभी जिलों एम ब्लॉक मुख्यालय में खोला गया है । इस क्रम में नगर में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की नीव इसी वर्ष रखी गई।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करोना काल के बाद स्कूल लगाने का आदेश के साथ ही आज नगर के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी इस अवसर पर प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नगर के जनप्रतिनिधियों के अलावा विद्यार्थी गण एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस स्कूल के शिक्षकों के द्वारा नव प्रवेशीत बच्चों का तिलक एवं बेच लगाकर एवं मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ बच्चों का स्वागत करते हुए स्कूल में प्रवेश दिया गया । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर पधारे जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सारगर्भित बातें भी रखी एवं अपना सुझाव भी रखा । पलको की ओर से भी इस अवसर पर अपनी सुझाव एवं सारगर्भित बातें की गई ।जिसमे बच्चों की सुरक्षा की बातें मुख्यता से रखी गई । बता दे की क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रविंद्र चौबे की कृपा से नगर में आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का प्रथम वर्ष संचालन इस वर्ष से किया जाएगा , जहां मध्यमवर्ग से लेकर गरीब वर्ग के लोगों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्ता के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी, जहां पर शिक्षकों के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा । निश्चित तौर पर नगर एवं आसपास के लिए यह स्कूल मील का पत्थर साबित होगा । मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोग जहां अपने बच्चों को बड़े-बड़े निजी प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा नहीं दे पाते । उनके बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में यह योजना लाया गया है । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती जंत्री बिहारी साहू नगर पंचायत के सीएमओ ठाकुर जी, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम , प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय चौबे, अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी साहू, स्कूल के सभी प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं नगर पंचायत के पार्षद गण एवं एल्डरमैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे । आभार प्रकट शिक्षिका राठी मेम के द्वारा किया गया ।
- ← कोरोना काल के कारण बंद स्कूलों के खुले ताले, स्कूलों में लौटी रौनक
- भाजपा किसान मोर्चा का हल्ला बोल, सभी सोसाइटी में बजाया नगाड़ा →