- गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रतनपुर में शाला प्रवेशोत्सव संपन्न
शुभम श्रीवास/रतनपुर : मंदिर जाने से आध्यात्मिक भाव जागृत होता है वैसा ही स्कूल आने से ज्ञान व अध्धयन करने की भाव जागृत होता है। शासन के निर्देशानुसार सोमवार को शाला प्रवेशोत्सव विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर किया गया।शाला प्रवेश उत्सव कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन कर कक्षा कक्षा 8वीं, 10 वीं व 12 वीं के 50 % बच्चों को शाला में ऑफलाइन पढ़ाई करने शाला प्रबंधन समिति व नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। प्रबंधन समिति व नगर पालिका के सहयोग के से शाला प्रांगण की साफ सफाई व प्रत्येक अध्ययन कक्ष की सेनेटाइजिंग किया गया। बच्चों को स्कूल द्वारा बनाया गया वर्चुअल ग्रुप में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कोविड 19 के नियम का पालन कर मास्क लगाना, सेनेटाइजर का प्रयोग, दो गज की दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया। शाला प्रांगण पौधरोपण किया गया।शाला प्रवेशोत्सव में सभी छात्रों की शासन के द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण भी लिया गया।इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष, अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, संजय जायसवाल, विजय दानिकर, जुगनू तम्बोली, युनुस मेमन, गुरुदेव सोनी प्राचार्य भारती त्रिवेदी व शिक्षक उपस्थित रहे।