रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा लगा गए शिविर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज 530 महिलाओं सहित किशोरियों ने रविवार को निःशुल्क एचबी टेस्ट कराया। इनमें 352 महिलाएं तथा 178 किशोरी शामिल है एमएमयू के द्वारा घर के आस-पास ही निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मिलने से महिलाओं, किशोरियों सहित बच्चों को राहत मिल रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहारी स्लम योजना अंतर्गत स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर के आस-पास ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार एवं दवाई की सुविधा देने के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रारंभ की गई है। मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन में चिकित्सकों सहित मेडिकल स्टॉप तैनात रहते हैं। वाहन मे ही लोगों का ईलाज किया जा रहा है। इस सुविधा के मिलने से लोगों को अस्पताल के ओपीडी में इंतजार करने की नौबत नहीं आती है।
महिला और किशोरी बालिकाओं ने कराया एमएमयू से मुक्त एचबी टेस्ट
