प्रांतीय वॉच

इतवारी बाजार खुलते ही ब्यासायियो से मिलने पहुँची महापौर-अव्यवस्थाओं का लिया जायजा

Share this
  • संजय मार्केट का कराया गया सफाई

आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ कोरोना काल मे बंद हुई साप्ताहिक इतवारी बाजार आज रविवार को खुल गई,महापौर जानकी काट्जू एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार ब्यवसायियो से जाकर रूबरू हुए वही संजय मार्केट की सफाई कराकर वहां के ब्यवसायियो को भी इतवारी बाजार में बैठने प्रेरित किये। विदित हो कि बीते दिनों इतवारी बाजार के व्यवसायी नगर निगम आकर महापौर से मुलाकात कर अपने रोजी रोटी की समस्या को बतलाते हुए शहर के इतवारी बाजार को रविवार के दिन खोलने मांग के साथ आग्रह किया जिसे संज्ञान में लेकर महापौर ने आस्वासन दिया था और सक्रियता से उनकी मांगों को जिले के कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा किया और कलेक्टर ने बाजार खोलने सहमति प्रदान की ,आज रविवार को बाजार खुलने पर महापौर ने ब्यवसायियो से मुलाकात कर उन्हें कोविड के दिशा निर्देशों के साथ ब्यवसाय करने अपील किया ,ब्यवसायियो ने बाजार में गड्ढों तथा गंदगी आदि के लिये ब्यवस्था बनाने निवेदन किया जिस पर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को सफाई के लिये निर्देशित किया।वही संजय मार्केट को सफाई करवाकर वहाँ के ब्यवसायियो को भी साप्ताहिक बाजार में बैठने प्रेरित किया।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि ब्यवसायियो के मांग पर कलेक्टर सर से चर्चा कर रविवार को पुनः साप्ताहिक बाजार खोलने हेतु चर्चा की गई थी जिसपर उनकी सहमति के बाद आज से बाजार खोला गया लंबे समय से बाजार बंद होने के कारण वहाँ अब्यवस्था है जिसे ठीक कराने सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया है,लगभग सभी साप्ताहिक बाजार खुल चुके थे किंतु शहर का इतवारी बाजार अछूता रह गया था,कलेक्टर सर ने मेरे बात पर सहमति दी उन्हें साधुवाद देती हूं।

एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार ने बताया कि आज से साप्ताहिक इतवारी बाजार खुल गया है महापौर जी के साथ बाजार के ब्यवसायियो से मुलाकात किया उनकी हर समस्याओं के लिये नगर निगम उनके साथ खड़ा है,कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने कहा गया है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *