तापस सन्याल/भिलाई : पंचम विधानसभा में 2019 के लिए उत्कृष्ट अलंकार से सम्मानित किया गया पक्ष से दुर्ग शहर विधानसभा अरुण वोरा को जो वर्तमान में विधायक के शायद वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष हैं मृदुभाषी सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं अरुण वोरा जी सदैव गरीब एवंआम व्यक्ति के लिए सभी कार्य के लिए वे सदा अग्रसर रहते हैं l
अरुण वोरा को पंचम विधानसभा में 2019 के लिए उत्कृष्ट अलंकार से किया गया सम्मानित

