प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने किया वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति की गहन समीक्षा

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में गुण्डरदेही विकासखण्ड के 43 सक्रिय गौठानों व नगरीय निकाय अर्जुन्दा और गुण्डरदेही के गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से अब तक वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का उत्पादन एवं विक्रय और स्वसहायता समूहों को राशि भुगतान की गौठानवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का विक्रय इस माह के अंत तक जिम्मेदारीपूर्वक सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन व विक्रय आदि में समस्याएॅ हों, वहाॅ कृषि विभाग के संबंधित सहायक संचालक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित सहकारी समिति के अधिकारी निराकरण करें।
कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत क्रय किए गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का उत्पादन, पैकेजिंग और विक्रय का कार्य जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंनेे कहा कि गुण्डरदेही विकासखण्ड में भी चयनित पन्द्रह माॅडल गौठानों में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियाॅ संचालित करें। कलेक्टर ने कहा कि गौठानो में आजीविका संवर्धन संबंधी गतिविधियाॅ सतत् रूप से संचालित रहे। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वसहायता समूह अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त होगी। कलेक्टर ने गौठानों में पशुओं के उपचार हेतु आयोजित पशु चिकित्सा शिविर की जानकारी ली। कलेक्टर ने राजीव गाॅधी किसान न्याय योजना के तहत् प्रचलित धान के बदले अन्य फसल क्षेत्राच्छादन व वृक्षारोपण की भी समीक्षा की और कहा कि किसानों को योजना के लाभ से अवगत कराएॅ तथा उन्हें धान के बदले अन्य फसल लेने प्रोत्साहित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, एस.डी.एम. श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी, जनपद पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संबंधित गौठानों के प्रभारी नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव और सहकारी समिति के प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *