रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर की जोन क्रमांक एक की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने आज प्राप्त जनशिकायत को वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सही मिलने पर नगर निगम के जोन नम्बर एक के खमतराई की शराब दुकान पर आकस्मिक छापा मारकर नाली में भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा पानी पाउच, डिस्पोजल गिलास डालकर निकास प्रबंधन को पूरी तरह से अवरुद्ध करने पर शराब दुकानदार पर तत्काल स्थल पर 25000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही की. जिला आबकारी अधिकारी को जानकारी देने पर उन्होंने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 में दो दिन में 25000 रूपये की जुर्माना की राशि जमा करवाने के प्रति प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही को आश्वस्त किया है. प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर वहाँ के चखना सेंटर की दो दुकानों पर 8000 रूपये जुर्माना किया गया, इसमें एक दुकान पर 5000 एवं एक पर 3000 रूपये जुर्माना किया गया है. इस प्रकार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने जनशिकायत मिलते ही वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर भारी प्लास्टिक कचरा नाली में डाला जाना पाकर गन्दगी फैलाने पर सम्बंधित शराब दुकानदारों पर कुल 33000 रूपये जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही की है.स्थल पर गैस सिलेंडर, चूल्हा, पानी पाउच की बोरियां जप्त करने की कार्यवाही की गयी है. आज के आकस्मिक छापामार अभियान में डॉक्टर पाणीग्रही की अगुवाई में जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव एवं जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही, इसमें खमतराई पुलिस थाना प्रशासन की टीम का पूर्ण सहयोग रहा.
खमतराई शराब दुकान में छापा: डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने जनशिकायत सही पाकर छापामार करवाई की, गंदगी मिलने पर किया गया जुर्माना
