- जल्द से जल्द मांगे पूरी नही होने पर प्रदेश स्तर पर करेंगे उग्र आंदोलन
प्रकाश नाग/केशकाल : सर्व आदिवासी समाज केशकाल द्वारा नगर के रावणभाठा मैदान में अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से आदिवासी समाज ने सिलगेर में पुलिस की गोलीबारी के चलते मृत होने वाले ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा देने, नवीन सरकार भर्तियों में रोस्टर आरक्षण लागू करने, पेसा कानून का सही ढंग से पालन करवाने गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्राम सभा को देने समेत कुल 13 मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा है।
जनघोषणपत्र पत्र में आदिवासियों को किये गए वादे पूरा करे सरकार- राजेन्द्र नेताम
जानकारी देते हुए केशकाल सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक सचिव राजेन्द्र नेताम ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाना चाहते हैं। क्योंकि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले अपने जनघोषणपत्र मे आदिवासियों को जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नही किये गए है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि प्रदेश के आदिवासियों को उन्होंने जितने वादे किए थे उन सभी पर अमल करें। यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी नही होंगी तो आगामी समय में आदिवासी समाज द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।