- शहरों की तर्ज पर ग्रामीण अंचलो में भी होगा सड़को का जाल. किसानों को पगडंडियों पर चलाने आई जमीन पर
कोरिया/ मनेंद्रगढ़ (भरत मिश्रा) । राज्य की स्थापित सरकार द्वारा हर स्तर पर ग्रामीण अंचल को बढ़ावा देने नई- नई योजनाओं के अंतर्गत कुछ अनोखा करने का प्रयास कर रही है । जिससे ग्रामीण अंचल के रहवासी भी शहरों की तर्ज पर अपने क्षेत्र को देख सके ऐसी की एक बड़ी योजना का बीते दिवस जिले के प्रभारी मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन करते हुए जिले में इसकी शुरवात की । मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत अब शहर के साथ ग्रामीण अंचल के हरवासियो को उनके खेत खलिहान से लेकर उनके निवास तक आने जाने के लिए पगडंडियों को भी सीसी सड़क में तब्दील करने की इस बड़ी योजना को हर्ष के रूप में देखा जा रहा है । इसी कर्म में शनिवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने अपने विधान सभा के ग्रामीण अंचल बंजी बुंदेली में लगभग 49 लाख 74 हजार की लागत से निर्माण होने वाली तीन अलग अलग सड़को का शिलान्यास करते हुए उसे जल्द से जल्द निर्माण करने ग्रामीण जन को सुगम सड़क देने का निर्देश दिया । विधायक जायसवाल ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत हाई स्कुल भवन बुंदेली पहुच मार्ग लम्बाई 240 मीटर हेतु लागत 19.25 लाख रुपए,हाई स्कुल बंजी पहुच मार्ग लम्बाई 600 मीटर हेतु लागत 20 लाख रूपए.मीडिल स्कुल भवन बुंदेली पहुच मार्ग हेतु लम्बाई 100 मीटर लागत 10.49 लाख रुपए की सीसी सड़क का शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी जिससे उपस्थित ग्रामीणजनो में ख़ुशी देखने को मिल रही है ।