जांजगीर चांपा : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर दिनांक 14 जून से 27 जून 2021 तक 14 दिवसीय आनलाईन के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षिका सुश्री किरण सिंह के द्वारा आनलाईन के माध्यम से विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रओं, पालकगण व शिक्षक-शिक्षिकाओं को योग कराया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, पालकगण, विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ योगासन किये।जिसके तहत विभिन्न प्रकार के योग आसन, पद्मासन, सिहासन, वीरासन, वज्रासन, अर्ध चक्रासन, अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामनी, प्राणायाम इत्यादि के माध्यम से शरीर मन मस्तिष्क व योग के द्वारा रोग को भगाया जा सकता हैप्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने बच्चों को बताया कि प्राचीन काल से ही योग भारतवर्ष का अभिन्न हिस्सा रहा है। योग शरीर को निरोगी व सक्रिय रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। नियमित रूप से योगा करने वाला व्यक्ति आंतरिक व शारीरिक दोनों ही रूप से ऊर्जावान रहता है। योग का महत्व सम्पूर्ण विष्व में लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी एवं स्वास्थ्य वर्धक व आश्चर्यजनक फलदायी होता है इसलिए सम्पूर्ण विश्व मे योग को विशेष प्राथमिकता प्रदान कि जाती है एवं विश्व के समस्त देशो में समय समय पर योग शिविर का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में लोग योग शिविरों में भाग लेते है। इसी कड़ी में योग को प्राथमिकता प्रदान करते हुए ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में 14 दिवसीय आनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकगणों ने प्रतिदिन सुबह आयोजित आनलाईन योग शिविर के माध्यम से योग के कई आसनों को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर की योग शिक्षिका कु. किरण सिंह के माध्यम से सीखा और उसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। 14 दिवसीय आनलाईन योग शिविर का संचालन शिक्षिका कु. उर्वशी अग्रवाल द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह ने नियमित योग के फायदें बताते हुए शिक्षकगणों को नियमित योग करने के लिए उत्साहित किया एवं कहा कि नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ्य एवं उर्जावान बनाता है। अंत में स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा आयोजित 14 दिवसीय आनलाईन योग शिविर में उपस्थित समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाओं, समस्त छात्र-छात्रओं एवं समस्त अभिभावकगणों तथा योग शिक्षिका कु, किरण सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन को हम निरंतर रूप से समय-समय पर आयोजित करते रहेगें।
- ← जातिसुचक गाली गलौज कर सरपंच ने आदिवासी पंच की चप्पलों से किया पिटाई
- पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का दो वर्षीय कार्यकाल पूर्ण, कांग्रेस कमेटी ने चलाया सफाई अभियान →