प्रांतीय वॉच

जातिसुचक गाली गलौज कर सरपंच ने आदिवासी पंच की चप्पलों से किया पिटाई  

Share this
टीकम निषाद/देवभोग : दलित आदिवासियों के साथ गाली गलौज मारपीट के मामला ब्लॉक में थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिन पहले डोहेल पंचायत के गैर  दलित लोगों के द्वारा महिला को पीटने  का मामला सामने आया रहा  और अब दरलीपारा  पंचायत के सरपंच ने सरेआम आदिवासी पंच को  जाति सूचक  गाली देते हुऐ चप्पलो से पीटाई   कर दिया जिसके बाद पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने  एऐट्रोसिटी के साथ अन्य धाराओं के साथ गिरफ्तार के प्रकिया  शुरू कर दिया है इस बीच दलित आदिवासियों के साथ मारपीट  गाली गलौज के मामला मैं लगातार बढ़ोतरी होने की चर्चा भी जोरो पर चल रहा है गौरतलब  हो कि दरलीपारा सरपंच जलंधर नागेश द्वारा स्कूल एवं पंचायत परिसर पर मिट्टी से पटाई किया जा रहा था जिसका विरोध करते पंच जय लाल ध्रुव ने मुरुमी से पाटने के लिए कहा और देखते ही देखते दोनों के बीच काफी ज्यादा नोकझोंक शुरू हो गया तभी  सरपंच जलंधर ने पंच जयलाल ध्रुव का गला  चप्पलों से पीटते पीटते जाति सूचक गाली ग्लेज शुरू कर दीया मौजूद लोगों ने सरपंच एवं पंच के बीच हुई मारपीट गाली-गलौज का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया जिससे अपमानित महसूस करते पंच ने तत्काल थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए सरपंच को बर्खास्त के साथ कानून धाराओं के साथ कार्रवाई करने की मांग किया है क्योंकि आम जनता और स्कूली बच्चों को राहत दिलाने के लिए मूर्मी करण की मांग पर सरपंच द्वारा मारपीट और गाली गलौज करना सरपंच की पदवी को दाग दार करता है यही कारण है कि सरपंच के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग किया जा रहा है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *