तापस सन्याल/भिलाई : प्रियदर्शनी परिसर आश्रय स्थल में पत्रकारों तथा परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन आज लगाया गया यह व्यवस्था या व्यवस्थित करने में न्यू प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष सुश्री भावना पांडे द्वारा यह संभव हो पाया जिसके लिए न्यू प्रेस क्लब अप्लाई क्लब के पत्रकार एवं पत्रकार के परिवारों को वैक्सीनेशन लगाया गया l इसके लिए वे सभी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुश्रीभावना पांडे को धन्यवाद दिए एवं पुरी मेडिकल टीम को धन्यवाद पत्रकार एवं उसके परिवार द्वारा दिया गया l
प्रियदर्शनी परिसर आश्रय स्थल में पत्रकारों, परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन
