प्रांतीय वॉच

“आमा राइट” ग्रीष्मकालीन प्रयोजना से विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के परम्परा,पर्व, पकवान एवं लोकगीत से परिचित हो रहे

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुरl कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में स्कूल बंद हैl ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना पढई तुंहर दुआर के माध्यम से विभिन्न नवाचारों से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से बनाये रखे हैं। इसी कड़ी में एक मत्वपूर्ण नवाचार “आमाराईट” ग्रीष्मकालीन प्रायोजना कक्षा दो से बारहवीं तक बच्चों के लिये कक्षा अनुरूप प्रायोजना दिया गया है। इस प्रायोजना को तक शिक्षकों के ऑनलाईन मार्गदर्शन एवं पलकों के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा फाइल तैयार कर 30 जून 2021 तक स्कूलों में जमा करना है। शिक्षक विद्यार्थियों के प्रायोजना का आकलन कर इसका अंक प्रगति पत्रक में प्रविष्ट करेंगे।

यह नवाचार कक्षा दो से बारहवीं तक तखतपुर के समस्त शालाओ के विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए विकासखंड स्तर एवं संकुल स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी दशरथी के मार्गदर्शन पर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर कार्य योजना तैयार किया गया। शिक्षक विभिन्न माध्यम से जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, ऑनलाईन क्लास संचालन, मिस्डकॉल एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों के सहयोग से विद्यार्थियों तक आमाराईट के प्रश्नों को पहुंचा रहे है। विद्यार्थी अपने पलकों, मैग्जीन , एवं अपने शिक्षक के सहयोग से प्रायोजना तैयार कर रहे है। विद्यार्थी अपना प्रायोजना तैयार कर अपने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में फोटोज, आडियो – वीडियो तैयार कर शेयर कर रहे है।आमाराईट में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार, लोकगीत, पकवान, पहनावा विषयक प्रश्नों के उत्तर तैयार कर उत्साहित हो रहे है।
इस आमाराईट के कार्यों का जिला, विकासखंड,संकुल स्तर पर प्राचार्य, पी एल सी के सदस्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा मॉनिटरिंग कर रहे है।

जिला शिक्षा अधिकारी पी दाशरथी, डी.एम.सी. समग्र शिक्षा ओम पाण्डेय, पेडागॉजी ए.पी.सी. श्रीमती सुनीता पाण्डेय, वि.खं.शिक्षा अधिकारी आर के अंचल, समस्त प्राचार्य, सहा. वि.खं. शिक्षा अधिकारी एल. पी. पटेल, श्रीमती वर्षा दुबे, श्रीमती कोशरिया , विकासखंड स्रोत समन्वयक श्रीमती सीमा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक सुश्री मनोरमा बर्मन, विजय पाण्डेय, दिनेश राजपूत, नितेश सिंगरौल, लवकान्त द्विवेदी, अमरदीप शर्मा, गोरेलाल कश्यप, गेंदा प्रसाद उपाध्याय, राजेश चौबे, वल्लभ रजक, मनोज पवार, अजय तिवारी, विमल शिवने, भारत मार्को, अनील भारती, तामेश्वर दुबे, रामकुमार देवांगन, अशोक पाण्डेय, आशुतोष श्रीनेत्र, रामभुवन यादव,अनिल कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, नरेन्द्रदत्त शुक्ला, प्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र दुबे, राकेश कुमार पाठक, रघुराम दुबे, सहित समस्त प्रधान पाठक,शिक्षकगण विकासखंड में आमाराईट का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में कार्य कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *