आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जिला मुख्यालय के हनुमान मंदिर प्रांगण में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ,जिला कांग्रेस कमेटी, सेवा दल सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के लोगो ने महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया | वही बलरामपुर ब्लाक के 114 पोलिंग बूथ पर आज महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है खाद्य पदार्थों सहित पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस,के दामो में प्रतिदिन हो रही बेतहाशा महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदशर्न किया जा रहा है धरना प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रिपूजित सिंह देव, सेवा दल अतिरिक्त प्रदेसाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष नन्हेलाल गुप्ता, जिला कोशाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला माह मंत्री संजीत गुप्ता, जिला सचिव आफताब आलम, ब्लाक महामंत्री संजीत चौबे, बाल मुकुंद सिंह, कृपा शंकर ,भीम सेन, सोचना राम, बैजनाथ सिंह , बुधेस्वर, बिगन दास, आमरेस सिंह, दीपक गुप्ता उपस्थित थे |
- ← उर्वरा शक्ति बढ़ाने किसान करें खेतों की गहरी जुताई : किशोर
- इंटक ब्लांक अध्यक्ष ठाकुर के प्रयास से विकलांग को मिला सहारा →