- आवारा मवेशियों में रेडियम लगाए जाने से दुर्घटनाओ में आएगी कमी
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू ने अपने जिले में सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों में रेडियम लगाकर दुर्घटनाओ को रोकने नयाब तरीका अपनाए है | बलरामपुर यातायात पुलिस की मुहिम से बलरामपुर में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडर एवं गाय के सींग में रेडियम लगाया जा रहा है ताकि रात को सड़को पर बैठे आवारा मवेसी से आये दिन जो घटना दुर्घटना होती के उसमे रोक लग सके | आपको बता दे कि मवेसी मालिक अपनी मवेशियों को घरों में न रखकर सड़को पर आवारा छोड़ देते है मवेसी सड़को पर बैठे रहते है वही रात्रि में चलने वाली वाहनों को अचानक सड़को में झुंड के झुंड मवेसी बैठे मिलने पर गाड़ियों को अचानक से रोक पाना मुश्किल हो जाता है और घटना घटित हो जाती है जिसके रोक थाम को लेकर यातायात प्रभारी ने रेडियम लगाकर दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय पहल है |