- आगे भी यह नेक कार्य ऐसे ही जारी रहेगी ….. समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी
अक्कू रिजवी/कांकेर : ज़िले की प्रसिद्ध जानी-मानी समाज सेवी संस्था जन सहयोग द्वारा शुक्रवार को कांकेर शहर के राजापारा वार्ड व श्यामा नगर वार्ड में ज़रूरतमंदों को सूखा राशन , सैनिटाइज़र और मास्क वितरण किया गया। आगे भी इसी प्रकार ज़रूरतमंदों को अन्य वार्डों में सूखा राशन एवं सैनिटाइज़र व मास्क वितरण किया जाएगा। जन सहयोग संस्था के संचालक अजय पप्पू मोटवानी एवं उनके सहयोगी साथियों ने शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस प्रकार कोरोना काल में ज़रूरतमंद लोगों की अलग-अलग प्रकार से सहायता कर सकते हैं। अगर वे चाहें तो अजय पप्पू मोटवानी सहित अन्य लोग भी उनके कार्य में योगदान करने के लिए तैयार हैं । इस कार्यक्रम में जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, धर्मेंद्र प्रताप देव, संत कुमार रजक संतूभाई ,शैलेश देहारी, करण नेताम, चंद्रशेखर देव, विकास चौरसिया आदि सहित अनेक समाजसेवक उपस्थित होकर अपना अपना योगदान कर रहे थे।