अक्कू रिजवी/कांकेर : चारामा शिवसेना चारामा द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में व्यापारियों द्वारा बेहिसाब ढंग से हर सामानों के दाम बढ़ाया जा रहा है जिस पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सामानों के बढ़ाएं गए दामों को लेकर इसमें रोक लगाने हेतु शिवसेना ग्रामीण शिव शेना द्वारा माननीय तहसीलदार महोदया को ज्ञापन के माध्यम से रोक लगाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया जिस पर मुख्य रूप से शिवसेना संगठन प्रभारी व्यास यदु , डोकला प्रभारी चोवराम साहू , ग्रामीण शिवसेना सचिव राजू साहू ,
डोकला , बलराम साहू मुड़खुसरा , के माध्यम से यह ज्ञापन प्रेषित किया गया और इस लॉकडाउन में व्यापारियों द्वारा बेहिसाब तरीके से रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं का दर बढ़ाकर बेचने वाले ऐसे व्यापारियों पर कठोर एवं ठोस कार्यवाही करने के लिए महोदया जी को प्रतिलिपि कलेक्टर मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
डोकला , बलराम साहू मुड़खुसरा , के माध्यम से यह ज्ञापन प्रेषित किया गया और इस लॉकडाउन में व्यापारियों द्वारा बेहिसाब तरीके से रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं का दर बढ़ाकर बेचने वाले ऐसे व्यापारियों पर कठोर एवं ठोस कार्यवाही करने के लिए महोदया जी को प्रतिलिपि कलेक्टर मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।