क्राइम वॉच

सुरक्षा बलों को रोड सिक्युरिटी आपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद करने में मिली सफलता

Share this

नरसिंग मांडवी / नारायणपुर :  सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रंेज, श्री विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उ0ब0 कांकेर, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, नारायणपुर के निर्देषन में जिले में तैनात जिला बल, छसबल, आईटीबीपी, बीएसएफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2021 को थाना कुरूषनार से जिला बल एवं आइटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी रोड सिक्युरिटी आपरेशन पर कुरूषनार से नारायणपुर की ओर रवाना हुई थी। रोड सुरक्षा की कार्यवाही के दौरान थाना कुरूषनार से 03 कि0मी0 दूर कोषा सेंटर के पास रोड से करीबन 70 मीटर अंदर जंगल (थाना कुरूषनार) में 01 नग आईईडी लोकेट किया गया। बीडीएस टीम नारायणपुर द्वारा सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर 01 नग प्रेशर कुकर बम बरामद कर माओवादी नक्सलियों के नापाक मन्सुबें को असफल करने में सफलता मिली है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *