प्रांतीय वॉच

बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की कटेगी बिजली

Share this
तापस सन्याल/दुर्ग : बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं, अवैध कनेक्षनधारियों तथा बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उपभोक्ताओं को चिन्हांकित कर उनके परिसर की आकस्मिक जांच और कनेक्षन काटने की कार्यवाही कंपनी के मैदानी अधिकारियों द्वारा निरंतर जारी है।  उक्त तारतम्य में कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के षहर वृत्त एवं वृत्त के अधीक्षण अभियंताओं तथा सभी आठ संभागों के कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं कनिश्ठ अभियंताओं की बैठक लेकर राजस्व वसूली के सबंध में संभागवार समीक्षा की एवं सभी श्रेणी के बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिए। कटे हुए लाइन को अनाधिकृत रुप से जोड़ने वाले उपभोक्ताओं पर भी  कार्यवाही करने के निर्देष दिए। कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने घरेलू उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यथासमय बिजली बिल का भुगतान कर 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर ‘‘हाफ रेट बिजली बिल’’ योजना का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ बकाया षेश नहीं रहने पर ही मिलता है। श्री पटेल ने कहा कि यथासमय बिजली बिलों का भुगतान करके विद्युत विच्छेदन एवं अतिरिक्त प्रभार के भुगतान जैसी परेषानियों से भी उपभोक्ता बच सकते हैं। बिजली बिल का भुगतान कंपनी द्वारा दी गई आॅनलाइन सुविधाओं का उपयोग कर घर बैठे भी किया जा सकता है। उपभोक्ता ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य आॅनलाइन माध्यमों से भी घर बैठे विद्युत देयकों का भुगतान कर सकते हैं। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री ए.के.गौराहा एवं श्री एच.के.मेश्राम सहित सभी संभागों के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंता उपस्थित हुए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *