देश दुनिया वॉच बिज़नेस वॉच

Gold Price : 50,000 से नीचे गिरा गोल्ड का दाम, लगातार छठे दिन गिरावट के बाद जानिए दाम

Share this

नई दिल्ली। डियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार भारत में सोने की कीमतों में लगातार छठे दिन की गिरावट के बाद आज कीमतें 51,628 रुपये से घटकर 51,454 प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी की कीमतें भी 64,881 रुपये से गिरकर 64,594 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें पिछले व्यापार में 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 51,250 रुपये हो गई, जबकि 24-कैरेट की कीमत 54,870 रुपये थी. चेन्नई में 22-कैरेट की कीमत 50,000 रुपये से कम होकर 49,480 रुपये हो गई. जबकि 24-कैरेट के लिए यह 54,050 रुपये थी.

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट 50,350 रुपये पर बिक रहा था. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50260 और 54880 प्रति 10 ग्राम थी. यह दरें पटना में 50 360 और 51360 प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर सोने का वायदा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,009 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सितंबर का चांदी वायदा 2.13 प्रतिशत टूटकर 64,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. हालिया सुधार के बाद सोने की कीमतें इस महीने के उच्च स्तर 56,200 रुपये से 5,000 रुपये से नीचे हैं, जबकि चांदी में 78,000 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 13,825 की गिरावट दर्ज की है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही और मजबूत रुपए के मुकाबले 557 रुपये तक गिर गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 6.45 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही.

2020-21 अप्रैल-जुलाई की अवधि में देश का गोल्ड इम्पोर्ट 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 बिलियन डॉलर (लगभग 18,590 करोड़ रुपये) रह गया, जो मांग में भारी गिरावट के कारण हुआ. 2019-20 की इसी अवधि में गोल्ड का आयात 13.16 बिलियन डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रुपये) रहा.

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. अप्रैल-जुलाई 2020 में जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात लगभग 66.36 प्रतिशत घटकर 4.17 बिलियन डॉलर हो गया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *