तापस सन्याल/ दुर्ग : आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा आज सुबह 6.30 बजे मानस भवन और स्टेडियम का निरीक्षण किया गया । मानस भवन में सफाई और पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखने अधिकारियों को निर्देश दिये । इस दौरान अपर कलेक्टर बी0बी0 पंचभाई, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया एवं अन्य उपस्थित थे ।
आर्मी सेना भर्ती रैली में बाहर से आये हैं अभ्यार्थी-
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा आर्मी सेना भर्ती रैली रविशंकर स्टेडियम में कल से प्रारंभ हो गई है। जिसमें लिए पूरे जिले भर से व बाहर से हजारों की संख्या में अभ्यार्थी दुर्ग आये हुये हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारा स्वच्छ हो उपयोग किये जाने वाली जगह साफ-सुथरा हो। आर्मी सेना भर्ती रैली के अभ्यार्थियों को मानस भवन में रुकवाया गया है। उन्होनें मानस भवन के अंदर जाकर टायलेट, पानी, बिजली आदि की सुविधा का अवलोकन कर नियमिति रुप से यहाॅ साफ-सफाई को दुरुस्त रखने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होनें कहा किसी भी प्रकार से शिकायत न मिले इसका ध्यान रखा जाए। उन्होनें मानस भवन के बाहर और स्टेडियम परिसर की भी अच्छे से सफाई कर एकत्र कचरों को उठाने निर्देश दिये ।
दो कर्मचारियों को दिया नोटिस-
आयुक्त श्री मंडावी मानस भव और स्टेडियम की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होने पर उन्होनें इस क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक और दरोगा को शोकाज नोटिस जारी किया है। उन्होनें ठीक से सफाई व्यवस्था बनाने निर्देश दिये ।
मानस भवन और स्टेडियम में साफ-सफाई दुरुस्त रखें-मंडावी

