तापस सन्याल/ दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं इसे देखते हुये एहतियात के लिए अपने आपको सुरक्षित रखने की आवश्यकता है । आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर बिना मास्क पहन कर आने वाले 40 लोगों पर कार्यवाही करते हुये 100-100 रुपये जुर्माना कर कुल 3300 रु0 जुर्माना वसूल किये । आयुक्त श्री मंडावी ने आम जनता से अपील कर कहा कि कोविड-19 का टीका लगना प्रारंभ हो गया है । फिर भी सजग रहना आवश्यक है। अतः लोग सेनीटाईजर और मास्क का उपयोग अवश्य करें, दूरी बनाकर रखें । आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है । इसके अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा सुरेश भारती ने बिना मास्क वालों पर कार्यवाही किये ।
- ← मानस भवन और स्टेडियम में साफ-सफाई दुरुस्त रखें-मंडावी
- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड के तत्वावधान में तीन दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का किया गया आयोजन →