राजनांदगांव। कोरोना से संक्रमित राजनांदगांव की पूर्व महापौर शोभा सोनी को राजधानी रायपुर स्थित एम्स रिफर किया गया है। सोमनी स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोनाग्रस्त श्रीमती सोनी को बीते सप्ताह उपचारार्थ दाखिल किया गया था। बताया गया है कि कल देर शाम को उनकी तबियत अचानक बिगडऩे लगी। चिकित्सकों ने उनकी गिरते सेहत को देखते हुए फौरन एम्स रिफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि अब भी उन्हें आक्सीजन दिया जा रहा है। श्रीमती सोनी भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष है। वह वर्तमान में राजनांदगांव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष है। बताया जा रहा है कि उन्हें एम्स रिफर किए जाने की खबर के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की है। वह करीब सप्ताहभर से सोमनी कोविड सेंटर में अपना इलाज करा रही थी। फिलहाल श्रीमती सोनी का एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।