संतोष ठाकुर /तखतपुर। नगर के विभिन्न स्थानों में जन्मदिन पर समाचार पत्र , वेब पोर्टल के पत्रकार परमेश्वर ठाकुर का आज शुक्रवार को जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले परमेश्वर ठाकुर के चाहने वालों ने फुलो , बुके व केक काट कर बधाई दी । वही प्रेस क्लब अध्यक्ष, पत्रकारों द्वारा तहसील चौक के पास केक कटा गया। इस अवसर पर पत्रकार साथी , वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह ठाकुर , वरुण सिंह ठाकुर, बृजपाल हूरा, परवेज़ भारमल ,शील कुमार पाठक, राजू ठाकुुुर, राहुल तिवारी, निलेश धनकर, संतोष ठाकुर, अभिषेक यादव,अजय यादव, पारथ ठाकुर आदि उपस्थित रहे। सुबह से लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप, सहित दूर भाषा के माध्यम से जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
जन्मदिन पर पत्रकार परमेश्वर ठाकुर को प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित लोगो ने दी बधाई
