प्रांतीय वॉच

सिंगनपुर हायर सेकंडरी में हुआ ब्लॉक स्तरीय खिलौना प्रतियोगिता का आयोजन 

Share this
  • 18 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
प्रकाश नाग/ केशकाल : कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के आदेशानुसार व जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के निर्देशन पर आयोजित किये गए संकुल स्तरीय खिलौना प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मंगलवार को केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंगनपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय खिलौना प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां विकास खण्ड केशकाल के सभी 18 संकुल से प्राथमिक शालाओ के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी बने । इस विषय पर बीआरसी प्रकाश साहू ने बताया कि इस खिलौना प्रतियोगिता का उद्देश्य यह है कि आज के आधुनिकता में जो हमारी पुरानी दैनिक दिनचर्या  में उपयोग होने वाली वस्तु जो धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है, उन चीजों को  आज के बच्चे जान सके। साथ ही उन चीजों को बच्चों के कौशलशक्ति को  कलात्मक रूप देते हुए उन्हें उन चीजों से  परिचित कराना है। इस प्रकार बच्चा अपनी कलात्मक शक्ति का सृजन कर  अपनी पाठ्यपुस्तक जो अमूर्त होती है उस अमूर्त शिक्षण सामग्री को खिलौना का रूप दे कर मूर्त  से परिचित हो सके। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, मार्किंग करने के लिए एक B टीम गठित किया गया जिसमें  शामिल सदस्य राजबहादुर नेताम प्राचार्य हा.से स्कूल  सिंगनपुर, मोहित देशमुख, बलराम नाग, पुखराज पाठक, दीप्ति नेताम रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने  के लिए अध्यक्ष मनोज दुबे एबीईओ, बीआरसी प्रकाश साहू, विशिष्ट अथिति के रूप में बीपीओ माखन कोमरा, बीआरपी बलराम नाग एवं समस्त संकुल समन्वयकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *