प्रांतीय वॉच

चार लाख का गांजा तथा कार ज़ब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एसडीओ पुलिस तस्लीम आरिफ़ के मार्गदर्शन में चारामा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा कल भारी मात्रा में गांजा सहित कार ज़ब्त  की गई है और डिंडोरी मध्य प्रदेश की गांजा तस्कर महिला छाया परस्ते उम्र 34 वर्ष गिरफ्तार कर ली गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मुखबिर से पक्की सूचना मिलने पर कांकेर के पुलिस अधिकारियों तथा चारामा के थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा नाकेबंदी  की गई थी ,जिसे देखकर गांजा तस्करों की कार बड़ी तेजी से गांव के रास्ते फरार होने की कोशिश करने लगी लेकिन चारामा की महिला पुलिस ने कार रुकवा कर अंदर बैठी महिला गांजा तस्कर को दौड़ाया, ड्राइवर कार से कूद फांद कर जंगल के अंदर गायब हो गया ,पर महिला पुलिस गांजा तस्कर छाया बाई को पकड़ने में कामयाब रही । उसके पास से 17 पैकेट्स में चार लाख दस हजार कीमत का गाँजा बरामद हुआ ,नियमानुसार कार भी ज़ब्त की गई, जिसकी अंदाज़न कीमत 7 लाख रुपए है। कुल ज़ब्ती इस तरह से ग्यारह लाख दस हजार के बराबर होती है। गांजा तस्कर महिला से पूछताछ में उसने अपने ड्राइवर साथी का नाम करण रजक उम्र 20 वर्ष बताया ,जो रायसेन मध्य प्रदेश का निवासी है। फिलहाल पुलिस इस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि उड़ीसा के गांजा की खपत मध्य प्रदेश तथा आगे बहुत अधिक होने के कारण तस्कर लोग बस्तर संभाग के रास्ते से बहुत  गांजा तस्करी करते हैं। इनमें से अधिकतर जिला उत्तर बस्तर कांकेर पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़े भी गए हैं । कल की इस घटना की शहर तथा जिले में जमकर चर्चा है और लोग कांकेर पुलिस तथा चारामा की महिला पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *