देश दुनिया वॉच

IND vs SL T20I : टीम इंडिया ने 30 रन से जीता मुकाबला, सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

Share this

india women vs sri lanka women : भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 (IND vs SL T20I) सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारत ने यह मैच 30 रन से अपने नाम किया और सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए। यह भारत का महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। मंधाना ने 80 रन, शैफाली ने 79 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन की तेज पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बेहतर शुरुआत की। कप्तान चमारी अटापट्टू और हसिनी परेरा के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। हालांकि अरुंधती रेड्डी और वैष्णवी शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी ने श्रीलंका की रन गति पर ब्रेक लगा दिया। अटापट्टू ने 52 रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।

india women vs sri lanka women भारत की ओर से अरुंधती रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम सीरीज में क्लीन स्वीप की ओर मजबूती से बढ़ चुकी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *