रायपुर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने बंद का आह्वान किया, जिसपर आज प्रदेशव्यापी बंद का व्यापक असर प्रदेशभर के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। हिंदू समाज, आदिवासी समुदाय और व्यापारियों की एकजुटता से यह बंद ऐतिहासिक बन गया, जहां दुकानें, बाजार, और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद का असर रायपुर बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, बालोद, गरियाबंद, सुरजपुर, कोंडागांव, दुर्ग, जगदलपुर, बस्तर जैसे जिलों में भी बंद का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। बाजार बंद, स्कूल प्रभावित। पूरे प्रदेश में सड़कों पर जोरदार नारे लगाते हुए सर्व समाज के सदस्य नजर आए।
वहीं छत्तीसगढ़ बंद के बीच राजधानी रायपुर में समाज के लोगों ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब के ब्लिंकिट गोदाम में उत्पात मचाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस की तैयारी को लेकर हुई सजावट को तोड़ दिया। माल के अंदर भी तोड़फोड़ की गई। वहीं बंद के दौरान कटोरा तालाब स्थित ब्लिंकिट गोदाम सेवा चालू करने के विरोध में कर्मचारियों से मारपीट भी की गई है।

