रायपुर वॉच

धर्मांतरण की घटना से गहराया आक्रोश, आज बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़, सर्व समाज ने किया ऐलान

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण की घटना से जुड़े विवाद ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है। सर्व समाज ने इस विरोध में 24 दिसंबर 2025 को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद को पूरा समर्थन दिया है।

बता दें कि, बीते दिनों कांकेर में शव दफनाने को लेकर हिंसक विवाद हुआ, जिसके बाद ईसाई मिशनरियों पर जबरन धर्मांतरण के आरोप लगे। सर्व समाज ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया और  धर्मांतरण रोकने की मांग की। वहीं बंद सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा, जिसका उद्देश्य समाज को एकजुट करना है। दुर्ग सहित कई जिलों में व्यापक असर की उम्मीद है, जहां दुकानें बंद रहेंगी। जिला मुख्यालयों में बैठकें आयोजित हो रही हैं।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया। संगठन ने सरकार से सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग की है। BJP विधायक अजय चंद्राकर समेत कई नेताओं ने समर्थन जताया। वहीं राजधानी रायपुर में चेंबर के सदस्य बंद कराने निकले। जहां वे जयस्तम चौक सहित प्रमुख मार्गो में बंद कराते नजर आए। दुकान बंद करने लोगों से हाथ जोड़कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी साथ मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *