प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Flyover Project : पौने दो सौ करोड़ की लागत से बनेगा जीई रोड पर फ्लाईओवर

Share this

रायपुर : राजधानी में बदहाल ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए पौने दो सौ करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक सुगम यातायात के लिए शहर के बीच कई फ्लाईओवर्स की कार्ययोजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। जी.ई. रोड पर बहुप्रतीक्षित गुरू तेगबहादुर उद्यान से तेलीबांधा में नेताजी सुभाष चौक से गुरूनानक चौक तक बनने वाले फ्लाईओवर को स्वीकृति मिल चुकी है। इससे लोगों को आए दिन होने वाले यातायात जाम से काफी राहत मिलेगी।

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस फ्लाईओवर के निर्माण को शामिल किया गया था। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस फोरलेन (16.61 मीटर चौड़ा) फ्लाईओवर के निर्माण से शंकर नगर चौक, केनाल रोड क्रासिंग व गुरूनानक चौक में यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। इस फ्लाईओवर से नगर घड़ी चौक से यातायात सीधे तेलीबांधा थाने तक पहुंच जाएगी तथा नगर घड़ी चौक का ट्रैफिक तेलीबांधा चौक से पहले बांयी ओर मुड़कर अटल एक्सप्रेस-वे से सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगा।

एयरपोर्ट से जुड़ेगा अटल एक्सप्रेस वे

एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक में भी फ्लाईओवर प्रस्तावित है। फुंडहर चौक से आगे अटल एक्सप्रेस-वे को व्ही.आई.पी. रोड (एयरपोर्ट रोड) से जोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा पहले ही फ्लाईओव्हर निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

पीटीएस चौक पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाने निर्देश

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पी.टी.एस. चौक पर फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट में शामिल करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इन फ्लाईओवर्स के निर्माण से रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक यातायात सुगम हो जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *