अंबिकापुर। अंबिकापुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने दोस्तों से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं उसने आत्महत्या से पहले वीडियो भी बनाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के शिकारी रोड निवासी परम तिवारी नामक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया है जिसमें उसने तीन युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची।
बताया गया कि, मृतक युवक ने मामूली विवाद के बाद आरोपियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक ने आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में कहा है कि उसके माता-पिता और भाई को भी परेशान किया जा रहा था और उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवकों की तलाश शुरू कर दी गई।

