प्रांतीय वॉच

शिक्षक पर संकट: स्कूल जाते समय महिला टीचर का अपहरण, पति से 5 लाख की फिरौती मांगते हुए भेजी गई धमकी भरी तस्वीर

Share this

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्कूल जाते वक्त महिला टीचर की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। किडनैपर ने महिला को पेड़ से बांधकर फोटो खींचा और पति के फोन पर फोटो भेजकर 5 लाख की फिरौती मांगी है। फोटो देखकर पति और परिजन दहशत में है। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका का नाम राधा साहू (43) है, जो मूक-बधिर बच्चों को भिलाई सेक्टर-8 में पढ़ाती हैं। वहीं पति का नाम मुकेश साहू है। मुकेश ने पत्नी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंचे हैं। वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार सुबह रोज की तरह राधा साहू अपने घर कैंप-1 से भिलाई सेक्टर-8 में मौजूद मूक-बधिर स्कूल के लिए निकली थी। पति के मुताबिक ऑटो में बैठकर राधा स्कूल जा रही थी, लेकिन आज वह स्कूल नहीं पहुंची। रास्ते से किडनैप हो गई। जब राधा स्कूल नहीं पहुंची तो उसके स्कूल से फोन आया। पति से स्कूल प्रबंधन ने पूछा कि राधा साहू आज क्यों नहीं आई। इसके बाद पति अपनी पत्नी की खोजबीन शुरू की। इसी बीच महिला के मोबाइल से पति के पास फोन आया, जिसमें किडनैपर ने कहा कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है। किडनैपर ने महिला के मोबाइल से ही फोटो खींचकर पति को भेजा और कहा कि तुम्हारी पत्नी को पेड़ के नीचे बांधकर रखा है। 5 लाख दोगे तभी उसे छोड़ेंगे।

मामले की जांच की जा रही, जल्द खुलासा किया जाएगा : सीएसपी

इस मामले में छावनी सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि महिला टीचर की किडनैपिंग की शिकायत मिली है। इस मामले में अभी जांच चल रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है। फिलहाल महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। जल्द ही मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *