संविधान दिवस के अवशर पर चौथी कक्षा के बच्चों द्वारा संविधान कि प्रस्तावना का वाचन ओर बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जायेगी| डॉक्टर सुनील कुमार और कंचना यादव होंगे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता
समाज के प्रतिभाओं को दिया जाएगा बिरसा फुले अंबेडकर सम्मान
डॉ.अंबेडकर युवा मंच के द्वारा संविधान दिवस का राष्ट्रीय आयोजन

बिलासपुर। 26 नवंबर संविधान दिवस पर डॉ. अंबेडकर युवा मंच, बिलासपुर के तत्वावधान में
सविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन का उद्देश्य समाज में संविधान की मूल भावना, समानता एवं सामाजिक बंधुता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाना है। यह कार्यक्रम वर्ष 2011 से लगातार हर वर्ष मनाया जा रहा है।
जिसमें सहायक प्रोफेसर, हिंदी साहित्य विभाग महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र के
डॉ. सुनील कुमार सुमन सर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
एवं JNU शोधकर्ता – मशीन लर्निंग कैंसर बायोलॉजी इंटीग्रेटेड साइंसेस व डेटा साइंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल कंचना यादव मैम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे । 26 नवंबर को बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा स्थल जीडीसी कॉलेज के सामने शाम 6:00 बजे से वैचारिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें “साक्षर से शिक्षित की ओर ईवनिंग क्लास” के छात्र द्वारा विशेष प्रस्तुति एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा । इस अवसर पर अम्बेडकर युवा मंच के संस्थापक सदस्य दिवंगत सुरेश रामटेके की स्मृति में सामाजिक, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को अतिथियों के द्वारा बिरसा फुले अंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। डॉ.अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष नितेश अंबादे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संविधान दिवस के अवसर कपिल चौरे द्वारा संविधान पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी जाएगी । साथ ही साहित्य विक्रय हेतु बुक स्टॉल्स लगाए जायेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बौद्ध समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक हरीश वाहने , सुखनंदन मेश्राम ,नारायण राव हुमने, मगन गेडाम, अशोक वाहने, नरेंद्र रामटेके, एम.आर.बाम्बोडे, छेदीलाल मेश्राम कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंबेडकर युवा मंच के संघमित्रा वाहने, वर्षा रामटेके, रश्मि नागदौने खोब्रागड़े , प्रज्ञा मेश्राम, महिमा पारेकर , नमिता अंबादे, नितेश अंबादे, कुणाल रामटेके, सागर हुमने, रत्नेश उके , मिलिंद खोब्रागड़े , देवेन्द्र मोटघरे, सुमित दामके, जावेद खान, राजा नंदेश्वर , सुनील जामुलकर, आकाश गणवीर , कपिल चौरे, सात्विक रामटेके, सरगम हुमने, शारदा चौहान, रेश्मि अहिरवार , अनुष्का देवांगन , पायल साहू , प्रवज्जया वाहने, प्रज्ञा बौद्ध , प्रतिभा कैंवर्त, संतोषी पटेल की अहम भूमिका रहेगी। अंबेडकर युवा मंच ने शहर वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है|
