इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. मूवीज के साथ-साथ जान्हवी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट ड्रेस और हाई हील्स में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. इस लुक में जान्हवी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. उनकी क्यूटनेस भरी अदाएं एक बार फिर फैंस का दिल चुरा ले गईं.
फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर जान्हवी की तारीफों का तांता लग गया. फैंस कमेंट कर कह रहे हैं – “आप तो सच में परम सुंदरी हो!” कोई उन्हें “एंजेल” बता रहा है तो कोई “गॉडेस लुक” कहकर उनकी स्टाइलिंग की तारीफ कर रहा है.जान्हवी का यह नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

