देश दुनिया वॉच

बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के प्रताड़ना से युवक ने की आत्महत्या

Share this

छन्नी साहू ने की परिजनों से मुलाकात,बोली- सरकार परिजनों को 50 लाख मुआवजा व परिजन को नौकरी दे
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर के युवक शेष साहू जो कि पिछले दस वर्षों से बिजली बिल कलेक्शन का काम करता था जिसने बिजली विभाग एव कर्मचारी के प्रताड़ना से अपनी इहलीला समाप्त कर ली,मृतक शेष साहू कल्लूबंजारी स्थित बिजली विभाग के आफिस में बिजली बिल कलेक्शन का काम करता था,कुछ दिनों पूर्व बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन द्वारा परिजन के स्वास्थ्यगत समस्या आने का बहाना करके मृतक शेष साहू से बिजली बिल से प्राप्त 4.00 लाख से ज्यादा की राशि उधार मांगा था,जिसे कुछ दिनों में वापस करने की बात कही थी,जिसके बाद मृतक शेष साहू बिजली बिल की उक्त राशि को वापस करने के लिए लाइनमैन को बार-बार संपर्क किया किन्तु लाइनमैन ने बिल की राशि वापस न कर मृतक शेष साहू को जान से मारने की धमकी दे डाली,इस दौरान बिजली विभाग ने उक्त राशि का गबन करने के आरोप मृतक शेष साहू का पक्ष न सुनकर मृतक के खिलाफ एफआईआर करने हेतु थाने में शिकायत कर दी गई,जिससे मृतक शेष साहू मानसिक रूप से परेशान हो गया और अंततः शेष साहू ने डोंगरगढ़ रेलवे लाइन पहुंचकर ट्रैन से कटकर अपनी जान दे दी,उक्त घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक छन्नी साहू ग्राम रामपुर पहुंची जहां परिजनों ने न्याय दिलाने हेतु छन्नी साहू से मदद की मांग की पश्चात छन्नी साहू ने कहा कि न्याय मिलने तक वे परिजनों के साथ खड़ी है,बिजली विभाग और उनके कर्मचारियों के प्रताड़ना से तंग आकर आज एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है,इसका पूर्ण रूप से दोषी बिजली विभाग व उनके कर्मचारी है,पीड़ित परिजनो को सरकार 50 लाख मुवावजा एव परिवार के व्यक्ति को विभाग में नौकरी दे, साथ ही उन्होंने कहा है कि युवक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले बिजली विभाग व उनके कर्मचारियों पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिए।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *