रायपुर । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी, शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन 23 नवम्बर 2025, रविवार को संतोषी नगर , कर्मा धाम में होगा। परिचय सम्मेलन के साथ ही परिचय पुस्तिका का विमोचन भी होगा। इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में युवक युवती को अपना परिचय देने का अवसर मिलेगा। रिश्तों और संबंधों के मिलन का एक सशक्त और सुगम माध्यम है परिचय सम्मेलन जिसे शहर जिला साहू संघ रायपुर वर्षो से आयोजन करते आ रहा है।
उक्त जानकारी शहर जिला साहू संघ रायपुर के संगठन सचिव अश्वनी साहू ने दी है I
साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 23 नवम्बर को होगा

