रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे पीएम मोदी के साथ आज अन्य कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सीएम साय सुबह 8:15 बजे रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी का माल्यार्पण करेंगे।
इसके बाद वे सुबह 10:00 बजे सत्य साईं हॉस्पिटल में “दिल की बात” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और सुबह 11:00 बजे नया रायपुर सेक्टर 20 में “ब्रह्माकुमारीज शांति शिखर” उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
वहीं दोपहर 12:00 से 1:00 बजे नए विधानसभा परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति अनावरण और नवीन विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
दोपहर 2:45 बजे राज्योत्सव मेला स्थल में रजत जयंती “राज्योत्सव महोत्सव” के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

