रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा रायपुर जिला का दौरा –

Share this

रायपुर – दिनांक 29 ऑक्टूबर 2025 को श्री संदीप शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग द्वारा आयोग के दल सहित रेड क्रॉस सोसाइटी भवन कलेक्टर परिसर में पीडीएस मध्यान भोजन योजना और पूरक पोषण आहार योजना तथा ट्राइबल विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों हेतु खाद्यान पर आधारित योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की गई ।
समीक्षा बैठक में जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रत्येक माह निर्धारित समय पर राशन सामग्री के भंडारण एव वितरण के निर्देश दिए गए । सभी दुकानों में विभागीय कॉल सेंटर नंबर खाद्यान्न के सैंपल प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए ।
शासकीय विद्यालयों में विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता अनुसार माध्यन भोजन प्रदाय करने एव शिकायत / सुझाव हेतु विभागीय कॉल सेंटर नंबर प्रदर्शित करने की निर्देश दिए गए ।
बैठक के पूर्व आयोग के दल द्वारा जिले में संचालित चार उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे एक दुकान ठा प्यारे लाल वार्ड आईडी नम्बर 441001332 बंद पाई गई, आसपास के लोगो ने बताया कि दुकान खुलती ही नही, एक अन्य दुकान जिसका आईडी 441001143 वार्ड 39 माँ कंकालिन महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचसलिय में भी 228 क्विंटल चाँवल कम मिला निरीक्षण में उचीत मूल्य दुकान सेरी खेड़ी, में संचालित दुकान जिसका आईडी 442001044 में चावल के स्टॉक में 950 क्विंटल की कमी पाये जाने पर एवं जोर की दुकान आइडी..442001026.. में 250 हितग्राहियों से पॉस मशीन में अंगूठा लगा कर राशन कार्ड रख लिया गया था दुकान में 100 क्विंटल स्टॉक कमी पाई गई दुकान संचालको के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए । उचित मूल्य दुकान सेरीखेड़ी में माह ऑक्टूबर का खाद्यान लगभग 150 हितग्राहियो को किया जाना शेष पाया गया , जिन्हें तत्काल खाद्य प्रदाय के निर्देश अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग द्वारा दिया गया ।
आगन बड़ी जोरा में निरीक्षण के दौरान कुल दर्ज 23 बच्चों में से कोई भी उपस्थित नहीं पाया गया । केंद्र के स्टोर में पुराना चावल, अंकुरित आलू भंडारित पाया गया, और कुछ गंदे पुराने बर्तन पाये गए । आयोग द्वारा केंद्र में समुचित साफ़ सफाई और पात्रता अनुसर बच्चों को पूरक पोषण प्रदाय करने के निर्देश दिए गए ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरीखेड़ी में निरीक्षण के दौरान छात्र के लिए निर्धारित डाइट अनुसार दाल की निर्धारित मात्रा से 50 प्रतिशत एव सब्जी की निर्धारित मात्रा पके हुए भोजन में नहीं पायी गई । निरीक्षण के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा भोजन में दाल एव सब्जी की गुणवत्ता अच्छी नहीं जाने की शिकायत की गई जिसके तत्काल निराकरण के निर्देश आयोग के अध्यक्ष द्वारा दिए गए ।
आयोग द्वारा पंडित रवि शंकर शुक्ल परिसर में स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावासा का निरीक्षण किया गया तथा छात्रावासा में निवासरत 400 छात्राओ को पीडीएस के ज़रिए बीपीएल दर पर चावल प्रदाय योजना के अंतर्गत प्रतिमाह पात्रता अनुसार फोर्टीफाइड चावल प्रदाय के निर्देश दिए गए ।
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एव निरीक्षण के दौरान खाद्य आयोग सदस्य ज्योति कश्यप, राजेंद्र महिलाग, सदस्य सचिव राजीव जायसवाल , खाद्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक संचालक आदिम जाती कल्याण विभाग श्वेता कश्यप, सहायक संचालक मिंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास यशपाल पटेल , खाद्य विभाग से डॉ सूरज दुबे उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *