
सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने जताया आभार
“जागो ग्राहक जागो” अभियान की प्रदेशभर में रही धमक, लोगों की बदली सोच
बिलासपुर।सर्राफा एसोसिएशन द्वारा चलाया गया “जागो ग्राहक जागो” अभियान प्रदेशभर में सफल रहा। इस मुहिम ने न केवल ग्राहकों को जागरूक किया, बल्कि उनकी सोच में भी सकारात्मक परिवर्तन लाया। परिणामस्वरूप इस वर्ष दीपावली पर अधिकतर ग्राहकों ने स्थानीय और पारंपरिक सर्राफा व्यापारियों से ही सोना खरीदा।
प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि हाल के दिनों में कुछ बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां अपने ब्रांड नाम से सोना बेचने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन एसोसिएशन द्वारा समय रहते लोगों को यह समझाया गया कि “सोना खुद एक ब्रांड है, किसी नाम की मोहताज नहीं”। उन्होंने कहा कि सोने की असली पहचान उसकी शुद्धता और पारदर्शिता में है, किसी कंपनी के नाम में नहीं।
कमल सोनी ने बताया कि कंपनियां आकर्षक विज्ञापनों और झूठे ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन अब ग्राहक जागरूक हो चुके हैं। सर्राफा एसोसिएशन की इस पहल के बाद ग्राहकों ने अपने विश्वसनीय स्थानीय सुनारों और सर्राफा दुकानों से ही खरीदारी को प्राथमिकता दी।
अभियान के अंतर्गत एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश के हर जिले, कस्बे और मोहल्ले में “जागो ग्राहक जागो” का संदेश पहुंचाया। नतीजा यह हुआ कि इस वर्ष स्थानीय बाजारों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम की बिक्री में गिरावट देखी गई।
अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी ग्राहकों और व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा—
“जिस तरह आप सभी ने स्थानीय सर्राफा व्यापारियों पर भरोसा दिखाया, वह हमारे लिए गर्व का विषय है। विश्वास किसी ब्रांड का नहीं, बल्कि पारदर्शिता और ईमानदारी का होता है। हम वचन देते हैं कि अपनी शुद्धता और सेवा भाव में कभी कमी नहीं आने देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि सोना सिर्फ़ धातु नहीं, हमारी परंपरा और विश्वास का प्रतीक है। इसलिए ग्राहक बड़ी कंपनियों के प्रलोभनों से बचें और अपने स्थानीय सुनारों पर भरोसा बनाए रखें।
अंत में श्री सोनी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा—
“यह दीप पर्व आपके जीवन में खुशहाली, समृद्धि और उजाला लेकर आए। सोना हमेशा वहीं से खरीदें, जहाँ भरोसा और शुद्धता दोनों मिलें।”
