प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG : नक्सल बेल्ट में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी — 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 39 हथियार किए जमा

Share this

अंतागढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को सीओबी कामतेड़ा, 40वीं बटालियन बीएसएफ में 50 सक्रिय व कट्टर नक्सलियों ने बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 18 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, यह आत्मसमर्पण एफजीटी भानुप्रतापपुर, यूनिट जी सेल, 40 बटालियन बीएसएफ और टैक्टिकल एसएचक्यू भानुप्रतापपुर की जन-केंद्रित पहल और लगातार प्रेरणा का परिणाम है।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में राजमन उर्फ राजमन मंडावी उर्फ राजमोहन उर्फ कंडागटला यादगिरी उर्फ भास्कर एसजेडसीएम, आईसी एनबी डिवीजन एवं कंपनी नंबर 05, राजू सलाम एसजेडसीएम, कमांडर मिल कंपनी नंबर 05 और मीना नेताम एसीएम सेक रावघाट एसी सहित अन्य 48 सदस्य शामिल हैं

आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने 39 हथियार भी सुरक्षा बलों के हवाले किए, जिनमें
एके-47 रायफल 07, एसएलआर 02, इंसास रायफल 04, इंसास एलएमजी 01, स्टेन गन 01, तथा अन्य सिंगल शॉट और .303 रायफलें शामिल हैं। नक्सल संगठन में आत्मसमर्पण करने वालों में एसजेडसीएम 02, आरसीएम 01, डीवीसीएम 05, एसीएम 21 और पीएम 21 के पद में पदस्थ थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *