नई दिल्ली। Sweets Price Increased: अब से बस कुछ ही दिनों में देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन इस बार मिठाई के शौकीनों को इस दिवाली मिठाई लेना महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि बर्फी, पेड़ा, मावा मिठाई और सोनपापड़ी जैसी मिठाइयों के दाम 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। ऐसे में पहले आप जितने पैसे में दो या तीन मिठाईयां लेते थे वहीं अब उन्हीं पैसे में एक मिठाई का डिब्बा लेना भी मुश्किल लग रहा है।
बता दें कि, मिठाइयों के रेट बढ़ने के कारण अब आम लोगों को इसका नुकसान होने वाला है। व्यापारियों के अनुसार, इस साल चीनी, दूध और सूखे मेवों के दाम बढ़ जाने से मिटाई के दाम भी बढ़े हैं। खास तौर से काजू बर्फी, मावा मिक्स मिठाई, ड्रायफ्रूट्स आदि के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली।
Sweets Price Increased: वहीं महंगाई के बाद भी मिठाई दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों में मिठाई की खरीदारी जोरों पर है। व्यापारियों का कहना है कि, मिठाई के बिना दिवाली का त्योहार अधूरा है। ऐसे में इस साल भी महंगाई के बावजूद भी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।