संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य बने वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर
बिलासपुर। 10 अक्टूबर को राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर संभाग के लिए गठित संभागीय अधिमान्यता समिति में कोरबा जिले के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर को सदस्य नामांकित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने वाली संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति के गठन के साथ ही छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति की घोषणा भी की है। इन समितियों के गठन से संबंधित आदेश का राजपत्र में प्रकाशन भी कर दिया गया है।
समिति के सदस्यों की अनुशंसा के अनुसार संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के पत्रकारों को अधिमान्यता दिए जाने का निर्णय लिया जाएगा। वर्ष में आयोजित बैठकों के माध्यम से पात्र पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान की जाएगी। इन बैठकों का समन्वय जनसंपर्क विभाग करेगा।
अधिमान्यता से संबंधित जानकारी के लिए पत्रकार साथी कृष्ण कुमार राठौर से संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन📣📣