प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

आज संसद में अमित शाह का बड़ा संबोधन, शाम को पीएम मोदी भी रख सकते हैं राष्ट्र के नाम संदेश

Share this

नई दिल्ली।  आज संसद भवन में सियासी हलचल चरम पर है। गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा को संबोधित करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संभवतः शाम को लोकसभा में विशेष भाषण दे सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर देशभर की नजरें टिकी हैं।

संसद में आज क्या होगा खास?

गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच लोकसभा में “ऑपरेशन सिंदूर” पर जवाब देंगे। इस विषय को लेकर विपक्ष ने सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं। शाह का भाषण सुरक्षा और खुफिया कार्रवाई से जुड़ी अहम जानकारी उजागर कर सकता है।

शाम को मोदी का संबोधन संभावित

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 से 8 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं। यह संबोधन रणनीतिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और संसद में चल रहे विपक्ष के हंगामे के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं:

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा – “आज का सत्र ऐतिहासिक होगा। देश को सरकार की रणनीति की स्पष्ट झलक मिलेगी।”

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा – “हम भी सुनना चाहते हैं कि सरकार के पास क्या तथ्य हैं, लेकिन हमारी आशंकाओं का समाधान होना चाहिए।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *